बिरसा मुंडा के वंशज का रांची में निधन, हादसे में हो गए थे घायल, PM मोदी और CM सोरेन ने जताया शोक

बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का शुक्रवार को रांची में निधन हो गया. उनका पिछले 4 दिनों से रांची के RIMS अस्पताल में इलाज चल रहा था. मंगल मुंडा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने शोक जताया है.

Advertisement
तस्वीर उस समय की है, जब मंगल मुंडा को हादसे के बाद RIMS लाया गया था. (Photo Source:DC Khunti X Account) तस्वीर उस समय की है, जब मंगल मुंडा को हादसे के बाद RIMS लाया गया था. (Photo Source:DC Khunti X Account)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का आज (29 नवंबर) रांची में निधन हो गया. हादसे में घायल होने के बाद पिछले चार दिनों से रांची के RIMS हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. मंगल मुंडा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक जताया है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,'भगवान बिरसा मुंडा जी के वंशज मंगल मुंडा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनका जाना उनके परिवार के साथ ही झारखंड के जनजातीय समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल प्रदान करे. ओम शांति!'

Advertisement

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मंगल मुंडा की मौत पर सोशल मीडिया पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा,'रिम्स में इलाजरत भगवान बिरसा मुंडा के वंशज श्री मंगल मुंडा जी के निधन की खबर से अत्यंत दुखी हूं. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें.'

अस्पताल पहुंचे थे हेमंत सोरेन

बता दें कि 25 नवंबर की रात मंगल मुंडा खूंटी में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन ने रिम्स के ट्रामा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी पहुंचकर मंगल मुंडा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके परिजनों से ली थी. मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से उनके उपचार से संबंधित बातचीत भी की थी और बेहतर इलाज के साथ सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement