न्यू ईयर पार्टी मनाकर लौट रहे छह दोस्तों की एक साथ मौत, डिवाइडर से टकराकर पलट गई कार

झारखंड के जमशेदपुर में न्यू ईयर की पार्टी मनाकर लौट रहे 6 दोस्तों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि 2 बुरी तरह घायल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई और उसके बाद पास के पेड़ से टकराकर पलट गई. कार में कुल 8 लोग सवार थे.

Advertisement
जमशेदपुर में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत जमशेदपुर में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

अनूप सिन्हा

  • जमशेदपुर,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

झारखंड के जमशेदपुर से नए साल के पहले दिन ही बुरी खबर सामने आई है. एक भीषण सड़क हादसे में 6 दोस्तों की मौत हो गई. घटना बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस एरिया इलाके में गोल चक्कर के पास हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पेड़ से टकरा कर पलट गई. इस दुर्घटना में कार में सवार 6 युवकों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी गई और उसे सुनकर पास के लोग घर से बाहर निकले. 

Advertisement

मौके पर 6 लोगों की चली गई जान

स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को बाहर निकाला. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि मृतक युवक पार्टी मनाने कहां गए थे. 

बताया जा रहा है की नए साल का जश्न मना कर होटल से लौटते वक्त यह घटना घटी है. सुबह होते ही लोगों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई. शव को क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकला गया. सभी 6 मृतक आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलुप्तांगा के रहने वाले थे. 

2 दोस्तों की बच गई जान

वहीं इस घटना में घायल हुए रविशंकर के पिता सुनील झा ने बताया कि इस हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई लेकिन उनका बेटा ठीक है. बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी के साथ ये हादसा हुआ है उसमें कुल 8 लोग सवार थे. इसमें से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 युवकों की जान बच गई. उन्होंने कहा कि सभी युवक बाबा आश्रम इलाके के रहने वाले थे.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement