झारखंड के लातेहार ज़िले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. रविवार सुबह एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना नेतरहाट थाना क्षेत्र के अड़हांस गांव के पास सुबह करीब 10 बजे हुई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क जाम कर दिया. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सुषमा एक्का और पुष्पा एक्का के रूप में हुई है, जो आपस में परिवार की सदस्य थीं.
जानकारी के अनुसार, दोनों महिलाएं सड़क किनारे बैठी हुई थीं, तभी एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और उन्हें कुचलता हुआ निकल गया. हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार ट्रक चालक की तलाश के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि आरोपी चालक की पहचान की जा सके.
इस हादसे के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने नेतरहाट-महुआडांड़ मुख्य सड़क को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवज़ा और ट्रक चालक की जल्द गिरफ्तारी की जाए. बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद जाम हटा लिया गया.
aajtak.in