किसी तूफान के गुजर जाने के बाद जिस तरह की शांति होती है कुछ वैसी ही शांति इस वक्त लेह में हैं. 24 सितंबर को जिस तरह से हंगामा सड़कों पर देखा गया आज हालात बिलकुल उलटे हैं. आज सड़क पर सन्नाटा है, पुलिस की पहरा है. आम लोगों की चहलकदमी गायब है क्योंकि कर्फ्यू लागू है. हालात को सुधारने के लिए, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो जरूर कदम होते हैं वो उठाए जा रहे हैं.