पहलगाम और बालटाल से पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा शुरू हो चुकी है. बालटाल का मार्ग काफी कठिन है, लेकिन इसके बावजूद अमरनाथ यात्रा करने वाले यात्रियों में उत्साह दिखाई दे रहा है. यात्रा शुरू होने पर श्रद्धालुओं में काफी जोश है. एक यात्री ने बताया कि वे 2007 से लगातार अमरनाथ आ रहे हैं.