भारत में अगले हफ्ते जी-20 देशों की बैठक होनी है. जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में जी-20 की मीटिंग 22 से 24 मई तक होनी है. इधर जी-20 की बैठक से पहले पाकिस्तान प्रोपेगेंडा और साजिशों को अंजाम देने में जुटा है. क्या है पाकिस्तान 'प्लान श्रीनगर'. देखें.