J-K: धारा 370 हटी, फिर भी बस 2 बाहरी लोगों ने ही क्यों खरीदी जमीन? ये हैं कारण

पांच अगस्त, 2019 से पहले जब जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा प्राप्त था तो राज्य विधानसभा को किसी नागरिक को परिभाषित करने का संवैधानिक अधिकार था. केवल वे परिभाषित नागरिक ही राज्य में नौकरियों के लिए आवेदन करने या अचल संपत्ति खरीदने के हकदार होते थे.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर में क्यों नहीं बदल रहे हालात (फाइल फोटो) जम्मू-कश्मीर में क्यों नहीं बदल रहे हालात (फाइल फोटो)

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST
  • विशेष राज्य का दर्जा हटने के बाद भी दो लोगों ने खरीदी जमीन
  • केंद्र सरकार की तरफ से मिला जवाब

अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद से जम्मू कश्मीर में यहां से बाहर के केवल दो लोगों ने ही संपत्तियां खरीदी हैं. केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में इस मामले की जानकारी दी है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के जवाब में यह लिखित जानकारी दी है. प्रश्न पूछा गया था कि क्या देश के दूसरे राज्यों के कितने लोगों ने अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में संपत्तियां खरीदी हैं या खरीदना चाहते हैं?

Advertisement

राय ने कहा, 'जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा प्रदान की गयी सूचना के अनुसार अगस्त, 2019 के बाद से केंद्रशासित प्रदेश से बाहर के दो लोगों ने यहां दो संपत्तियां खरीदी हैं.'

क्या दूसरे राज्य की सरकार और लोगों को जम्मू कश्मीर में संपत्तियां खरीदने में कठिनाई आईं, इस प्रश्न के जवाब में राय ने कहा, 'सरकार के सामने ऐसी कोई घटना नहीं आई है.'

पांच अगस्त, 2019 से पहले जब जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा प्राप्त था तो राज्य विधानसभा को किसी नागरिक को परिभाषित करने का संवैधानिक अधिकार था. केवल वे परिभाषित नागरिक ही राज्य में नौकरियों के लिए आवेदन करने या अचल संपत्ति खरीदने के हकदार होते थे.

और पढ़ें- धारा 370 हटने के बाद बाहर के कितने लोगों ने जम्मू-कश्मीर में खरीदी जमीन? सरकार ने दिया जवाब

Advertisement

सवाल उठता है कि सिर्फ दो लोगों ने ही जमीन क्यों खरीदी? इसके कई कारण हैं-

1. जब भूमि खरीद कानून बन रहा था तो कई लोगों ने इसका विरोध किया था. विरोध करने वालों में स्थानीय बीजेपी नेता भी थे. 
2. भूमि खरीद कानून में सुधार तो किया गया. लेकिन सिर्फ 15 जमीन ही खरीद बिक्री के लिए अवेलेवल थे.

3. अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई है. खासकर कश्मीर की हालत बेहद खराब है. इसलिए मौजूदा हालात में कोई भी व्यक्ति यहां रहना या जमीन खरीदना नहीं चाहता है. 
4. उद्योगपति भी यहां की प्रॉपर्टी में इंवेस्ट करना नहीं चाहते हैं. क्योंकि उन्हें फिलहाल केंद्र शासित प्रदेश में कोई प्रॉफिट नहीं दिखता है.  
5. कश्मीर में आतंकवाद और अनिश्चितता की आशंका बनी रहती है. 
6. कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से भी खरीदारी पर असर पड़ा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement