'पिता को इंसाफ मिला, पाकिस्तान से क्रिकेट नहीं चाहिए', पहलगाम हमले के आतंकियों के खात्मे के बाद मृतक के बेटे की प्रतिक्रिया

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों का सुरक्षाबलों ने खात्मा कर दिया है. इस हमले में शहीद हुए महाराष्ट्र निवासी संजय लेले के बेटे हर्षल लेले ने सरकार और सुरक्षाबलों का आभार जताया है.

Advertisement
पहलगाम अटैक आतंकियों को मार गिराया गया- (Photo: ITG) पहलगाम अटैक आतंकियों को मार गिराया गया- (Photo: ITG)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों का सुरक्षाबलों ने खात्मा कर दिया है. इस हमले में शहीद हुए महाराष्ट्र निवासी संजय लेले के बेटे हर्षल लेले ने सरकार और सुरक्षाबलों का आभार जताया है.

'मैं सरकार को धन्यवाद कहना चाहता हूं'
हर्षल लेले ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं सरकार को धन्यवाद कहना चाहता हूं. जो लोग इस मिशन पर लगातार डटे रहे, उन्होंने आखिरकार उन आतंकियों को मार गिराया जिन्होंने हम पर हमला किया था.' उन्होंने सुरक्षाबलों के साहस और तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई उन सभी परिवारों के लिए थोड़ी राहत लेकर आई है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है.

Advertisement

'हमें अब पाकिस्तान के साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं चाहिए'
पाकिस्तान को लेकर नाराजगी जताते हुए हर्षल ने कहा, 'हमें अब पाकिस्तान के साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं चाहिए. जो देश हमारे लोगों की जान ले रहा है, उसके साथ किसी भी तरह के संबंध नहीं रखे जाने चाहिए.' हर्षल ने कहा, कल पिता का जन्मदिन था आज उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि मिली. 

हर्षल ने कहा, 'भारतीय सेना ने पहलगाम हमले में तीन आतंकवादियों को मार गिराया. आज मुझे पता चला कि इस पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादी मारा गया है, इसलिए मैं खुश हूं, सरकार और जवानों को धन्यवाद देता हूं. पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए, जिससे उनकी आर्थिक कमर टूट जाएगी.

'कुछ चीजें हो जाती हैं और बाद में लोग उन्हें भूल जाते हैं'
उन्होंने कहा, जवानों ने आतंकवाद के खिलाफ अभियान जारी रखा है, अक्सर ऐसा होता है कि कुछ चीजें हो जाती हैं और बाद में लोग उन्हें भूल जाते हैं. मुझे इस बात की खुशी है, उन्होंने हमारे परिवार के सदस्यों को मारने वालों के खिलाफ इस अभियान को जारी रखा है. भारतीय सेना को यह अभियान तब तक जारी रखना चाहिए जब तक सभी आतंकवादियों का पूरी तरह से सफाया न हो जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement