जम्मू-कश्मीर में जारी हिंसा के बीच अब राजनीति दल में विरोध से सुर उठने लगे हैं. बीजेपी से गठबंधन को लेकर पीडीपी नेता अब पार्टी के खिलाफ आवाज बुलंद करने लगे हैं. श्रीनगर से पीडीपी सांसद तारिक अहमद ने इस्तीफा दे दिया है.
पीडीपी सांसद का इस्तीफा
खबरों के मुताबिक पीडीपी सांसद तारिक अहमद बीजेपी से गठबंधन होने की वजह से पार्टी से नाराज हैं और उन्होंने घाटी में हालात बिगड़ने के लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. एक तरह से सांसद का ये कदम सीएम महबूबा मुफ्ती पर बीजेपी से गठबंधन पर फिर से विचार करने को लेकर दबाव के रूप में देखा जा रहा है.
बीजेपी ने खुद को किया किनारा
वहीं पीडीपी में बगावत से बीजेपी ने खुद को किनारा कर लिया है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि ये पीडीपी का अंदरुनी मामला है और इससे बीजेपी को कोई लेना-देना नहीं है, उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के बीच विकास के एजेंडे को लेकर गठबंधन हुआ है.
अमित कुमार दुबे