'हमले में हमारा भाई मरा, हमें भी इंसाफ चाहिए', पहलगाम के आदिल हुसैन की फैमिली की गुहार

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने पहलगाम के ही रहने वाले मुस्लिम युवक सैयद आदिल हुसैन शाह को भी गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से परिवार में मातम है. परिजनों ने सरकार से इंसाफ की मांग की है.

Advertisement
पहलगाम में मारे गए स्थानीय युवक के परिजनों ने की इंसाफ की मांग पहलगाम में मारे गए स्थानीय युवक के परिजनों ने की इंसाफ की मांग

aajtak.in

  • पहलगाम,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने यहां के ही रहने वाले मुस्लिम युवक सैयद आदिल हुसैन शाह को भी गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. भाई की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिवार वालों का कहना है कि ऐसा करने वाले नरक में जाएंगे. इस पूरे मामले को लेकर युवक के परिजनों से आजतक ने बात की. आजतक से बात करते हुए युवक के भाई ने बताया कि मेरा नाम शहीद हैदशा है. मेरा भाई निर्दोष था, फिर भी कायरों ने उसे मार डाला.

Advertisement

घोड़े चलाने का काम करता था युवक 

शहीद हैदशा ने कहा कि मेरा भाई मंगलवार को घोड़े से टूरिस्टों को लाने गया था. जिसके बाद मुझे दोपहर 3 बजे जानकारी लगी कि पहलगाम में आतंकी हमला हो गया. जिसके बाद मैंने उसको फोन लगाया, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था. हालांकि, कुछ देर बाद जब मैंने उसे फोन किया तो घंटी जाने लगी. लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद मैं थाने गया और रिपोर्ट लिखवाई. 

यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक : बर्थडे पर कश्मीर ट्रिप..., आतंकियों ने पत्नी और बच्चों के सामने ही ले ली शैलेश की जान

इसके कुछ देर बाद पता चला कि मेरा भाई हॉस्पिटल में है. जहां जाकर मैंने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, जब पत्रकार ने पूछा कि आपके घर में और कौन कमाने वाला है. इस पर भाई ने कहा कि मेरे घर पर और कोई कमाने वाला नहीं है. अभी और लोग छोटे हैं, बड़ा वही था. ऐसे में वह घोड़े चलाकर रोटी की व्यवस्था करता था. 

Advertisement

भाई ने कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए

आजतक से बात करते आतंकी हमले में मारे गए युवक के भाई ने कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए. वो बेगुनाह था, आखिर उसे क्यों मारा गया. वहीं, युवक के चाचा ने कहा कि मेरा बेटा बेकसूर था. लेकिन आतंकियों ने उसे मार दिया. मुझे इंसाफ चाहिए. घर में कमाने वाला वही अकेला था. उसकी शादी भी हो गई थी. एक बच्चा भी हुआ था, लेकिन बच्चे की मौत पहले ही हो गई थी.

वहीं, इस घटना को लेकर मारे गए युवक के एक अन्य पारिवारिक सदस्य ने कहा कि वह बेकसूर था लेकिन उसे मार दिया गया. हम हिंदुस्तान के दुख में शरीक हैं, जिसने भी इस हमले को अंजाम दिया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मेरी सरकार से अपील है कि ऐसी साजिश रचने वालों का पर्दाफाश करे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement