श्रीनगर के लाल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदमकद कट-आउट लगाया गया है, जो इन दिनों यहां आने वाले टूरिस्ट और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. PM मोदी के इस कटआउट के साथ लोग तस्वीरें और सेल्फी ले रहे हैं.
कर्नाटक के एक पर्यटक दिनेश ने कहा कि कई साल पहले कश्मीर की उनकी आखिरी यात्रा के बाद से घाटी में काफी विकास हुआ है और इसका श्रेय पीएम मोदी के सत्ता में आने को दिया जाता है. उन्होंने कहा कि मैं दूसरी बार कश्मीर आ रहा हूं. प्रधानमंत्री का कट-आउट देखकर मुझे खुशी हो रही है. यहां बहुत विकास हो रहा है, जो पहले नहीं हुआ था. अब मैं यहां बहुत कुछ देख रहा हूं. जैसे सड़कें बन रही हैं, कई सुरंगे बनी हैं. यह सब देखकर अच्छा लगता है.
अधिकारियों ने एक होर्डिंग के पास प्रधानमंत्री मोदी का कट-आउट लगाया है, जिसमें एक युवा डॉक्टर को एक बुजुर्ग व्यक्ति की देखभाल करते हुए दिखाया गया है. अभियान का विषय 'बुजुर्गों का सम्मान' है. वहीं, कारगिल निवासी मोहम्मद तकी ने कहा कि मैं यहां श्रीनगर घूमने आया था और जब मैंने प्रधानमंत्री मोदी का कट-आउट देखा, तो हमने उसके साथ एक तस्वीर क्लिक की, क्योंकि हमें बहुत खुशी हुई.
बेंगलुरु के रहने वाले चेतन ने कहा कि हम लाल चौक देखने के लिए कश्मीर आए थे और पीएम मोदी का कट-आउट देखकर हमें खुशी हुई. आसपास का माहौल भी अच्छा है. हमें यह बहुत पसंद आया. मोदी समर्थक कट-आउट को लेकर उत्साहित हैं, जो पर्यटकों के लिए प्रधानमंत्री के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करने का एक माध्यम है.
मुंबई के रहने वाले नील शाह ने कहा कि हमने कश्मीर में सभी जगहों पर घूमे. लेकिन यह प्रतिमा स्थल दिलचस्प है. हम इसे पहली बार श्रीनगर में देख रहे हैं. हमें अच्छा लगा कि भारत के प्रधानमंत्री का कट-आउट यहां लगाया गया है.
aajtak.in