तेज धमाका, 3 सेकंड में मलबे में तब्दील घर... पहलगाम हमले के बाद सात आतंकियों के ठिकाने जमींदोज, VIDEO

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने 7 आतंकियों के घरों को जमींदोज कर दिया है. शनिवार देर रात सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के वंडिना जैनापोरा इलाके में आतंकी अदनान शफी के घर को ध्वस्त कर दिया. इससे ठीक पहले कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी फारूक अहमद के घर को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था.

Advertisement
सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में लश्कर के आतंकी का घर जमींदोज कर दिया सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में लश्कर के आतंकी का घर जमींदोज कर दिया

अरविंद ओझा / मीर फरीद

  • श्रीनगर,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के वंडिना जैनापोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने देर रात आतंकी अदनान शफी के घर को ध्वस्त कर दिया. अदनान शफी ने वर्ष 2024 में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होकर आतंक की राह पकड़ी थी. बताया जा रहा है कि अदनान ने करीब एक साल पहले आतंकवादी संगठन की सदस्यता ली थी और तब से घाटी में सक्रिय था. इससे थोड़ी देर पहले कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी फारूक अहमद के घर को ब्लास्ट कर तीन सेकंड में उड़ा दिया था. फारूक फिलहाल पाकिस्तान में छिपा हुआ है और वहीं से आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा है. लिहाजा पहलगाम हमले के बाद अब तक 7 आतंकियों के घर जमींदोज कर दिए गए हैं.

Advertisement

अदनान शफी और फारूक के अलावा जिन आतंकियों के घरों को सुरक्षाबलों ने जमींदोज किया है, उनमें अनंतनाग जिले के थोकरपोरा का आदिल अहमद थोकर, पुलवामा के मुर्रन का अहसान उल हक शेख, त्राल का आसिफ अहमद शेख, शोपियां के चोटीपोरा का शाहिद अहमद कुट्टे और कुलगाम के माटलहामा के जाहिद अहमद गनी का घर शामिल है.

सुरक्षाबलों ने साफ कर दिया है कि आतंक और उसके समर्थकों के खिलाफ सख्त रुख जारी रहेगा. स्थानीय लोगों से शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील भी की गई है.

बता दें कि शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल माने जा रहे 2 आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया था. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी आदिल हुसैन थोकर के बिजबेहड़ा स्थित घर को IED से उड़ाया दिया गया था, जबकि त्राल में आतंकी आसिफ शेख के घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया.
 

Advertisement

यहां देखें VIDEO...


पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आया आतंकी थोकर

अधिकारियों के अनुसार आदिल थोकर पर संदेह है कि उसने बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले को अंजाम देने में पाकिस्तानी आतंकियों की मदद की थी. बताया जा रहा है कि थोकर 2018 में पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान में घुसा था, जहां उसने आतंकी कैंपों में प्रशिक्षण लिया था. बाद में वह पिछले वर्ष जम्मू-कश्मीर में वापस घुसपैठ कर आया था.

पुलिस ने घोषित किया 20 लाख का इनाम

अनंतनाग पुलिस ने थोकर और हालिया आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार दो पाकिस्तानी नागरिकों अली भाई और हाशिम मूसा को पकड़ने में मदद करने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. इनाम के साथ-साथ, पुलिस ने संदिग्धों के स्केच भी जारी किए हैं. सुरक्षाबलों ने अपनी तलाश तेज कर दी है. 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन

सुरक्षाबलों का ये एक्शन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है. आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी. बताया जा रहा है कि आतंकवादी बैसरन घाटी के घास के मैदान में आए थे, जिसे मैगी पॉइंट या मिनी स्विटजरलैंड के नाम से जाना जाता है. वे बॉडी कैमरा और एके-47 राइफलों से लैस थे. आतंकवादियों ने पर्यटकों से नाम पूछे और हिंदुओं को निशाना बनाया. हमले वाली जगह से बरामद किए गए कारतूसों में बख्तरबंद भेदी गोलियां भी मिली हैं, जिन्हें स्टील बुलेट भी कहा जाता है. फारूक अहमद के घर को तबाह करना सुरक्षाबलों की उस सख्त नीति का हिस्सा है, जिसके तहत आतंकियों और उनके समर्थकों की संपत्तियों को निशाना बनाया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement