जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों ने सरपंच को मारी गोली, अस्पताल में मौत

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक सरपंच को गोली मार दी है. अस्पताल में इलाज के दौरान उस सरपंच की मौत हो गई है. दो दिन के अंदर घाटी में ये दूसरी ऐसी घटना है जहां पर आतंकियों ने पंचायत के किसी सदस्य को अपना शिकार बनाया है.

Advertisement
कुलगाम में आतंकियों ने सरपंच को मारी गोली (सांकेतिक फोटो) कुलगाम में आतंकियों ने सरपंच को मारी गोली (सांकेतिक फोटो)

कमलजीत संधू

  • श्रीनगर,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने फिर एक सरपंच को अपनी गोली का शिकार बनाया है. शुक्रवार शाम को आतंकियों ने Shabir Ahmad Mir नाम के सरपंच को गोली मार दी. आनन-फानन में पास के अस्पताल में एडमिट करवाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. घाटी में ये दो दिन के अंदर दूसरी ऐसी हत्या है जिस वजह से जमीन पर स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है.

Advertisement

बताया गया है कि Shabir Ahmad Mir अदूरा गांव के रहने वाले थे. उनकी पत्नी भी एक सरपंच हैं. लेकिन शुक्रवार को आतंकियों ने Shabir Ahmad Mir को अपना निशाना बनाया और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे पहले 9 मार्च को भी समीर अहमद नाम के सरपंच को आतंकियों ने बेरहमी से मार दिया था. 2 मार्च को भी आतंकियों के निशाने पर एक सरपंच ही रहा था. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से आतंकी एक तय रणनीति के तहत पंचायत के सदस्यों को अपना निशाना बना रहे हैं.

अब सरपंच पर तो हमला हो रही है रहा है, सुरक्षाबलों संग भी लगातार मुठभेड़ की घटनाएं होती दिख रही हैं. ताजा मामला पुलवामा का सामने आया है जहां पर अभी सुरक्षाबलों की आतंकियों संग मुठभेड़ चल रही है. बताया जा रहा है कि आतंकियों को घेर लिया गया है और दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग जारी है. अब जब से सुरक्षाबलों ने ओवर ग्राउंड वर्कर्स को अपने कब्जे में लेना शुरू किया है, आतंकियों का नेटवर्क बड़े स्तर पर ध्वस्त हुआ है. इसी बौखलाहट में अब कभी सरपंचों पर गोली चलाई जा रही है तो कभी सुरक्षाबलों पर हमला करने का प्रयास हो रहा है. लेकिन आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल की तरह इस साल भी आतंकियों की उल्टी गिनती शुरू होने वाली है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement