केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विकास योजनाओं की नई -नई सौगातें दी. जम्मू-कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब ब्रिज आज से शुरू हो गया है. ये इंडियन रेलवे की ब्रिज इंजीनियरिंग का अदभुत नमूना है. इसके अलावा अब कटरा से श्रीनगर भी रेल मार्ग से जुड़ गया है.
इस मौके पर कटरा में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहली बार जब अनंतनाग रेलवे स्टेशन का उद्घाटन हुआ तब, जब बनिहाल रेल टनल खुला तब वे वहां मौजूद थे. उन्होंने कहा कि उनकी पहली सरकार का आखिरी प्रोग्राम ठीक इसी जगह 2014 में हुआ था. और उस प्रोग्राम में जो चार लोग मौजूद थे वो चार लोग आज भी मौजूद हैं.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, "आप उस वक्त पहली मर्तबा वजीर-ए-आजम बने थे. इलेक्शन के ठीक बाद आप यहां आए और आपने माता की कृपा से आपने कटरा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया उसके बाद लगातार तीन बार चुनाव जीतकर आप इस मुल्क के वजीर-ए-आजम बने रहे. MoS डॉ जितेंद्र सिंह उस प्रोग्राम में मौजूद थे, यहां तक हमारे माननीय एलजी मनोज सिन्हा साहब उस वक्त MoS रेलवे की जिम्मेदारी संभाले हुए थे और मैं खुद वजीर-ए-आला के तौर पर था."
VIDEO | Katra: Here’s what Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah (@OmarAbdullah) said while addressing a gathering:
“Manoj Sinha sahib has been promoted by the blessings of Mata (Vaishno Devi), and I’ve been demoted - I was the Chief Minister of a state, now I’m the Chief Minister… pic.twitter.com/NJpU9rxRGx
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, "अगर आप मनोज सिन्हा साहब को देखें तो माता की कृपा से उनका प्रमोशन हुआ, मेरी अगर मानें तो थोड़ा सा डिमोशन हुआ, मैं एक रियासत का वजीर-ए-आला था अब UT (Union territory) का वजीर-ए-आला हूं."
इस दौरान मंच पर बैठे पीएम नरेंद्र मोदी की ओर मुखातिब होते हुए सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द मिलेगा.
उमर अब्दुल्ला ने कहा, "लेकिन मानकर चल रहा हूं कि इसको दुरुस्त होने में अब ज्यादा देर नहीं लगेगा. और आप ही के हाथों जम्मू-कश्मीर को दोबारा रियासत यानी की पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल होगा."
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री जी इस रेल का ख्वाब बहुत लोगों ने देखा था. यहां तक कि कश्मीर को बाकी मुल्क के साथ जोड़ने का ख्वाव अंग्रेजों ने भी देखा था. लेकिन वो पूरा नहीं हो सका था. लेकिन जो अंग्रेज न पूरा कर पाए वो आपके हाथों पूरा हुआ और जम्मू-कश्मीर और कश्मीर की वादी को बाकी मुल्क के साथ जोड़ दिया गया.
उन्होंने कहा कि इस मौके पर उनसे बहुत बड़ी भूल होगी अगर वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद नहीं करेंगे.
इस प्रोजेक्ट में हो रहे देरी को याद करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब ये प्रोजेक्ट शुरू हुआ तो मैं 8वीं क्लास में था. अब मैं 55 साल का हो गया हूं. इस प्रोजेक्ट से जम्मू-कश्मीर को बहुत फायदा होगा. स्थानीय लोगों को आने वाले दिनों में बहुत लाभ मिलने जा रहा है. कश्मीर के सेब और अन्य चीज अब रेल के जरिए पूरे दश तक पहुंच सकेगा. चिनाब ब्रिज से प्रदेश के विकास में तेजी आएगी.
aajtak.in