बारामूला में अजान सुनकर अमित शाह ने रोका अपना भाषण, लोगों से पूछकर किया शुरू

अमित शाह ने बुधवार को बारामूला में जनसभा को संबोधित किया. जब वे जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें पास में किसी मस्जिद से अजान की आवाज सुनाई दी. इसके बाद अमित शाह ने अपना भाषण रोक दिया. उन्होंने मंच पर मौजूद लोगों से पूछा, ''क्या मस्जिद में कुछ चल रहा है.

Advertisement
अमित शाह ने बारामूला में जनसभा को किया संबोधित अमित शाह ने बारामूला में जनसभा को किया संबोधित

हिमांशु मिश्रा

  • बारामूला,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के अपने तीन दिन के दौरे के आखिरी दिन बारामूला में जनसभा को संबोधित किया. जब वे जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें पास में किसी मस्जिद से अजान की आवाज सुनाई दी. इसके बाद अमित शाह ने अपना भाषण रोक दिया. उन्होंने मंच पर मौजूद लोगों से पूछा, ''क्या मस्जिद में कुछ चल रहा है.'' अजान खत्म होने के बाद शाह ने लोगों से पूछा, समय था प्रार्थना था, अब समाप्त हो गई है. क्या मैं अब (बोलना) चालू करूं. इतना ही नहीं जनसभा को शुरू करने से पहले शाह ने पोडियम पर लगे बुलेटप्रूफ ग्लास को हटाने का आदेश दिया.

Advertisement

अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सबसे पहला काम गांव तक जम्हूरियत को पहुंचाने का किया है. पहले कश्मीर में जम्हूरियत की व्याख्या थी, तीन परिवार, 87 विधायक और 6 सांसद. पीएम मोदी ने 5 अगस्त के बाद जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत को जमीन तक, गांव तक पहुंचाने का काम किया है. आज  घाटी और जम्मू-कश्मीर में 30 हजार से ज्यादा लोग पंचायत, तहसील पंचायत का नेतृत्व कर रहे हैं. 

महबूबा पर साधा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट पर जवाब मांगा था कि हमने क्या किया? शाह ने कहा कि ये मुझे सलाह देते हैं कि पाकिस्तान से बात कीजिए. लेकिन मैंने कहा कि मैं नहीं करूंगा, मैं बारामुला की जनता से बात करूंगा. 

शाह ने कहा कि गुपकार मॉडल और मोदी मॉडल में बहुत अंतर है. मुझे समझ नहीं आता कि ये लोग एंटी करप्शन ब्यूरो क्यूं नहीं बनने देते. इस पर किसी पत्रकार ने कहा था यें खुद उसकी जांच में फंस जाएंगे. उन्होंने कहा कि गुपकार गैंग ने पुलवामा अटैक करा दिया. 

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि पहले ये क्षेत्र आतंकियों का गढ़ था, अब मेहमानों का गढ़ है. उन्होंने कहा कि अब तक यहां घूमने के लिए 22 लाख पर्यटक आ चुके हैं. शाह ने कहा कि हमने 2014 से अब तक 1 लाख घर दिए. जिन लोगों ने यहां 70 साल तक राज किया. वे कह रहे हैं कि पाकिस्तान से बात करो, मैं यहां के लोगों से बात करूंगा. 
 
शाह ने कहा कि आज हर गांव में बिजली है. पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर की जनता के लिए बहुत कुछ किया है. पीएम मोदी ने इंडस्ट्रियल पैकेज देकर 56000 का इन्वेस्टमेंट लेकर आए. महबूबा और फारूख जी सुन लें उन्होंने 4 मेडिकल कॉलेज बनाए थे हमने 2014 से अभी तक 9 मेडिकल कॉलेज बन गए हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement