नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे को खत्म करने को लेकर तीखा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा इसलिए छीना क्योंकि यह एक 'मुस्लिम बहुल राज्य' था.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने अपनी ज़िंदगी में बहुत बार केंद्र शासित प्रदेश को राज्य (स्टेट) बनते देखा है, लेकिन पहली बार देखा कि एक राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया. ऐसा क्यों हुआ? क्योंकि हम मुसलमान हैं.
फारूक ने कहा कि हमने पाकिस्तान को नकारा था, जबकि वो हमारे दरवाज़े पर थे. उन्होंने 'नारा-ए-तकबीर' के नारे लगाए, लेकिन हमने भारत से हाथ मिलाया. हमने सब कुछ छोड़ दिया और आपके साथ आ गए, लेकिन आपने हमेशा हमें बांटने की कोशिश की. उन्होंने सीधे तौर पर कुछ नेताओं और पार्टियों पर गद्दारी और दलाली का आरोप लगाया.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने सैयद अल्ताफ बुख़ारी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 'बुखारी कौन है? वो उनका दलाल है. और भी बहुत सारे लोग हैं जो बीजेपी के साथ हैं, वो कौन हैं? शराबी, पैसे वाले...'. बता दें कि सैयद अल्ताफ बुखारी जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (Jammu and Kashmir Apni Party- JKAP) के संस्थापक और अध्यक्ष हैं.
इस दौरान फारूक ने कहा कि मैं इंतज़ार कर रहा हूं कि कब मैं उन पर खुदा का कहर देखूंगा. वो दिन आएगा, मेरे शब्दों को याद रखना. आप देखेंगे कि कुछ लोग कैंसर से पीड़ित हो जाएंगे, वे बीमारियों से ग्रस्त हो जाएंगे, उनमें से कोई भी खड़ा नहीं हो पाएगा, क्योंकि वे अपने ही लोगों को धोखा दे रहे हैं, वे खुदा को धोखा दे रहे हैं.
मीर फरीद