'हमें दिल्ली से लड़ाई...', CM उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ तो चर्चा में आया फारूक अब्दुल्ला का ये बयान

एक दिन पहले पीएम मोदी जम्मू कश्मीर में थे. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम की मौजूदगी में उनकी जमकर तारीफ की थी. इल्तिजा मुफ्ती ने उमर की पुरानी एक्स पोस्ट शेयर कर तंज किया तो वहीं अब फारूक अब्दुल्ला का एक हालिया बयान भी चर्चा में आ गया है.

Advertisement
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर पहुंचे थे. पीएम मोदी का यह दौरा सोनमर्ग टनल के उद्घाटन से जुड़ा था लेकिन चर्चा का केंद्र बना हुआ है मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान. सीएम उमर ने पीएम मोदी का मंच पर स्वागत करते हुए कहा कि बाहर सर्दी है लेकिन हमारे दिल में गर्मजोशी की कोई कमी नहीं है. सीएम उमर ने पीएम मोदी की खुलकर तारीफ की जिसे लेकर घाटी की सियासत में गर्माहट आ गई है. उमर अब्दुल्ला के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर कोई तंज कर रहा है तो कोई चुनाव बाद के उनके बयानों की याद दिला रुख की तारीफ कर रहा है.

Advertisement

इन सबके बीच सीएम उमर अब्दुल्ला के पिता डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला का एक हालिया बयान भी चर्चा में आ गया है. फारूक अब्दुल्ला ने 9 जनवरी को ही एक बयान दिया था. डॉक्टर अब्दुल्ला ने सीएम उमर को लेकर कहा था कि वह किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि किसी की कोई भी सोच हो सकती है, किसी की कुछ भी जुबान हो सकती है. उमर अब्दुल्ला को लोगों ने चुना है. वो सिर्फ लोगों के इशारों पर चलते हैं. फारूक अब्दुल्ला ने स्पष्ट शब्दों में यह भी कहा था कि हमें दिल्ली से लड़ाई नहीं करनी है.

यह भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- बिना किसी गड़बड़ी के चुनाव कराया, 4 महीने में वादा पूरा किया

उन्होंने कहा था कि हमें तो दिल्ली के साथ मिलकर चलना है. हमें कोई लड़ाई नहीं करनी है दिल्ली से. फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा था कि हमें तो कश्मीर की मुश्किलों को दूर करना है. जिसको लड़ाई करनी है वो जाकर लड़े लड़ाई. उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि अगर हम दिल्ली से लड़ेंगे तो लोगों के काम कैसे होंगे? अस्पताल बदहाल हैं, नौकरी नहीं है, डॉक्टर नहीं हैं. अगर लड़ाई करेंगे दिल्ली से तो ये चीजें कैसे मिलेंगी. फारूक ने लगे हाथ यह भी स्पष्ट किया था कि हमें बीजेपी से कोई मतलब नहीं है लेकिन हम दिल्ली की सरकार से नहीं लड़ सकते.

Advertisement

उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा था

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बिना किसी गड़बड़ी के चुनाव संपन्न कराने के लिए पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उनके श्रीनगर दौरे का भी जिक्र किया था. उन्होंने पीएम की ओर मुखातिब होते हुए मंच से कहा कि तब आपने कहा था कि दिल और दिल्ली की दूरी खत्म करने पर काम कर रहे हैं और ये आपके काम से सच साबित होता है. आपने जम्मू कश्मीर के लोगों से कहा था कि बहुत जल्द चुनाव होंगे और चार महीने के भीतर चुनाव हुए. आपने जम्मू कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल करने का भी वादा किया था. लोग इसे लेकर पूछते हैं तो याद दिलाता रहता हूं कि पीएम ने चुनाव कराने का वादा पूरा किया, ये वादा भी जल्द पूरा होगा.

यह भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे... तो इल्तिजा मुफ्ती ने ऐसे कसा तंज

इल्तिजा ने किया था सीएम पर तंज

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने सीएम उमर अब्दुल्ला का एक पुराना एक्स पोस्ट शेयर करते हुए तंज किया था. इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उमर के बदले मिजाज पर तंज किया. इल्तिजा ने साल 1971 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्‍म 'आप आए बहार आई' के टाइटल सॉन्ग का मुखड़ा लिखा, "सारे ज़माने पे मौसम सुहाने पे इस दिल दीवाने पे, वीरानी सी थी छाई, आप आए बहार आई..."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement