J-K: बड़गाम में नाका चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिसवालों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. पहलगाम हमले के बाद आतंकियों और उनके मददगारों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है.

Advertisement
कश्मीर के बड़गाम में आतंकी साजिश का भंडाफोड़, दो लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार (फोटो क्रेडिट - पीटीआई) कश्मीर के बड़गाम में आतंकी साजिश का भंडाफोड़, दो लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

अशरफ वानी

  • बडगाम ,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिसवालों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक पिस्टल, एक ग्रेनेड और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहलगाम हमले के बाद भारतीय सुरक्षबलों के द्वारा तलाशी अभियान जम्मू-कश्मीर समेत पाकिस्तान की सीमा से सटे जिलों में तेज कर दी है.

Advertisement

पहलगाम मामले में क्या है ताजा अपडेट?

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है, दोनों देशों की सेनाएं हमले की तैयारी कर रही हैं. भारत ने 7 मई को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का निर्देश दिया है, जबकि पाकिस्तान ने 3 और 5 मई को मिसाइल परीक्षण किए हैं. पाकिस्तान के एक अधिकारी ने कहा है कि 'हम पारंपरिक और परमाणु दोनों शक्तियों के पूर्ण स्पेक्ट्रम का उपयोग करेंगे'.

पाकिस्तान में भारत के हमले के डर से लोग आटा-दाल जमा कर रहे हैं, वहीं एक पाकिस्तानी सांसद अफज़ल खान मरवत ने कहा है कि 'अगर जंग बढ़ जाती है तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा'.

यह भी पढ़ें: अब समंदर में भी पाकिस्तान की खैर नहीं! भारत ने किया MIGM माइन का सफल परीक्षण

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय नौसेना और डीआरडीओ ने मिलकर मल्टी इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन का सफल परीक्षण किया है. इस माइन में समुद्र के भीतर दुश्मन की पनडुब्बियों और युद्धपोतों को तबाह करने की क्षमता है. यह समुद्री सुरंगों की तरह काम करती है, जो दुश्मन के जहाज़ों या पनडुब्बियों के समुद्री सीमा में प्रवेश करने पर उन्हें नष्ट कर सकती हैं.

Advertisement

परमाणु धमकी के बीच भारत ने पाकिस्तान पर आर्थिक दबाव बढ़ाने की तैयारी की है, जिसमें व्यापारिक रिश्ते तोड़ना और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग रुकवाना शामिल है। एक्सपर्ट्स के अनुसार भारत से व्यापार बंद होने पर पाकिस्तान में ज़रूरी दवाइयों की कीमत 'चार से 10 गुना बढ़ जाएगी'. साथ ही, एयरस्पेस बंद होने से उड़ानें महंगी होंगी और FATF की ग्रे लिस्ट में जाने से पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय फंडिंग रुक सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement