J-K: कुलगाम के दो गांवों में एनकाउंटर, चार आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के चिनिगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए हैं. खबर लिखे जाने तक सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में 2 जवान भी शहीद हो गए हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

मीर फरीद

  • श्रीनगर,
  • 06 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के चिनिगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए हैं. खबर लिखे जाने तक सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना 2 आतंकवादी विरोधी अभियान चला रही है. एक अभियान मोदरगाम गांव में चल रहा है. जहां गोलीबारी में लांस नायक प्रदीप नैन (पैरा कमांडो) शहीद हो गए. इसके अलावा फ्रिसल कुलगाम में दूसरे मुठभेड़ में 01 आरआर के हवलदार राज कुमार भी शहीद हो गए.

Advertisement

बताते चलें कि सेना का पहला अभियान शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद चिनिगाम गांव में गोलीबारी की एक और घटना शुरू हो गई. सेना को लश्कर ग्रुप के बारे में खुफिया सूचना मिली, जिसके बाद सुरक्षा बल उस क्षेत्र में पहुंच गए और दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है.

सेना को कुलगाम के इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ और उधमपुर जिलों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक सहायक उप-निरीक्षक सहित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए.

उन्होंने बताया कि कठुआ जिले के राजबाग के पास वाहन सड़क से फिसलकर उझ नहर में गिर गया. इस हादसे में हिमाचल प्रदेश के रहने वाले एएसआई परषोतम सिंह शहीद हो गए, जबकि उनके दो सहयोगियों को बचा लिया गया. उन्होंने कहा कि परषोतम सिंह कार चला रहे थे, जब वह जसरोटा से राजबाग जाते वक्त वाहन पर नियंत्रण खो दिया.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि बचावकर्मी दो बीएसएफ कर्मियों की जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन परषोतम सिंह तेज धारा में बह गए और बाद में उन्हें गंभीर हालत में पाया गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एक अन्य दुर्घटना में उधमपुर जिले में चेनानी-नाशरी सुरंग के अंदर एक कैब पलट जाने से बीएसएफ जवान अमित कुमार शुक्ला (30) की जान चली गई. अधिकारियों ने बताया कि अमित शुक्ला जो जम्मू-कश्मीर में तैनात थे. वह छुट्टी पर झारखंड स्थित अपने घर जा रहे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement