जम्मू कश्मीरः शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से मिले अमित शाह, 4 को दिया नियुक्ति पत्र

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस के शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से भी भेंट की. अमित शाह ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में चार शहीदों के परिजनों को नियुक्ति पत्र सौंपे.

Advertisement
शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से मिल अमित शाह ने सौंपे नियुक्ति पत्र (फोटोः ट्विटर) शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से मिल अमित शाह ने सौंपे नियुक्ति पत्र (फोटोः ट्विटर)

जितेंद्र बहादुर सिंह / सुनील जी भट्ट

  • नई दिल्ली/ जम्मू,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:20 AM IST

गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं. अमित शाह ने आतंकियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले जम्मू कश्मीर पुलिस के शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात की. गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद पुलिसकर्मियों के जज्बे को सलाम किया और जम्मू कश्मीर पुलिस को आतंक के खिलाफ देश की लड़ाई में अगुवा बताया.

गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों का सम्मान किया और चार शहीदों के परिजनों को नौकरी का नियुक्ति पत्र भी दिया. उन्होंने जम्मू कश्मीर पुलिस को आतंक के खिलाफ लड़ाई में अगुवा बताया. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस के त्याग और बलिदान को पूरा देश सलाम करता है.

Advertisement

उन्होंने जम्मू कश्मीर पुलिस के 24 शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से भेंट की. अमित शाह ने श्रीनगर स्थित राजभवन में चार शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे. अमित शाह ने जिन चार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे, उनमें शहीद पुलिसकर्मी तौसीफ अहमद वानी की पत्नी परवीना बानो का नाम भी शामिल है.

गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद कांस्टेबल अशोक कुमार के पुत्र विशाल शर्मा, मंजूर अहमद यातू की पत्नी हलीमा अख्तर, शहीद एसपीओ अल्ताफ नजर के भाई बिलाल अहमद नजर को भी नियुक्ति पत्र सौंपे. गृह मंत्री अमित शाह की जम्मू कश्मीर पुलिस के शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ मुलाकात के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे.

तजमुल इस्लाम से मिले अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान किकबॉक्सिंग में दो बार की विश्व चैंपियन तजमुल इस्लाम से भी मुलाकात की. अमित शाह ने तजमुल इस्लाम के साथ मुलाकात के बाद ट्वीट कर कहा कि भारत की प्रतिभाशाली बेटी से मिलकर खुशी हुई. उन्होंने ये भी कहा कि कश्मीर के बांदीपुरा जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली तजमुल ने इतनी कम उम्र में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वो हर भारतीय के लिए प्रेरणा है. गृह मंत्री अमित शाह ने तजमुल को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement