Amarnath Yatra 2021: कोरोना संकट के बीच टलेगी अमरनाथ यात्रा? रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर लगी रोक

Registration for Amarnath Yatra is being temporarily suspended: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 28 जून से शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है. स्थिति में सुधार होते ही इसे फिर से शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisement
Amarnath Yatra 2021: बाबा बर्फानी की तस्वीर (फाइल फोटो) Amarnath Yatra 2021: बाबा बर्फानी की तस्वीर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • अमननाथ यात्रा के लिए अस्थाई रूप से रोके गए रजिस्ट्रेशन
  • 28 जून से शुरू होने वाली है यात्रा

देशभर में तेजी से रफ्तार पकड़ रहे कोरोना वायरस ने अब अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है. अमरनाथ बोर्ड की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि  कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अस्थायी रूप से निलंबित किया जा रहा है. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और स्थिति में सुधार होते ही इसे फिर से शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisement

बता दें कि बाबा बर्फानी यानी अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होनी है. हालांकि, यात्रा की तारीख बदली जाएगी या नहीं इसे लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि अमरनाथ गुफा में सर्दियों के दौरान बने शिवलिंग की पहली तस्वीर आ गई है. इस बार शिवलिंग का आकार बहुत बड़ा है. इसमें शिवलिंग पूर्ण आकार में दिखाई दे रहा है. 

इस साल 56 दिनों की अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अप्रैल महीने से शुरू किया गया था. हालांकि, तब भी भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को लेकर चिंताजनक स्थिति बनी हुई थी. बोर्ड के अधिकारियों ने पिछले महीने कहा था कि सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन तीर्थ यात्रा के दौरान किया जाएगा. बता दें कि इस साल के अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हुई थी. रजिस्ट्रेशन पूरे देश में 446 बैंक शाखाओं के जरिए किए जा रहे थे. इस यात्रा के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बेहद जरूरी है, क्योंकि गुफा बहुत ऊंचाई पर है और यात्रा भी बेहद कठिन है. 

Advertisement

गौरतलब है कि देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं. गुरुवार को भी पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं. कोरोना की स्थिति को देखते हुए कई परीक्षाएं भी रद्द या स्थगित कर दी गई हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement