दुबई एयर शो दुर्घटना में पायलट नमांश स्याल की मौत से कांगड़ा में शोक की लहर, कल होगा अंतिम संस्कार

दुबई के एयर शो 2025 के आखिरी दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया. भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए.

Advertisement
दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान क्रैश दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान क्रैश

अशोक राणा

  • हिमाचल प्रदेश ,
  • 22 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

शुक्रवार को दुबई में हुए एयर शो के दौरान बड़ा हादसा हो गया जिसमें नगरोटा बगवां निवासी विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए. भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एक प्रदर्शन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गई. 

परिवार के सदस्यों के अनुसार स्याल का अंतिम संस्कार रविवार को दोपहर 2 बजे के बाद उनके पैतृक श्मशान घाट पर किया जाएगा. विंग कमांडर नमांश स्याल नगरोटा बगवां के रहने वाले थे. उनकी मौत की खबर से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िले में शोक की लहर दौड़ गई है. 

Advertisement

मौत की खबर से मची चीख-पुकार

कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के पटियालकर पंचायत के वार्ड नंबर 7 के रहने वाले 34 वर्ष के पायलट की मौत की खबर जब फैली तो  ग्रामीण, रिश्तेदार और पड़ोसी शहीद के पैतृक घर पर जमा हो गए. जिला प्रशासन के अधिकारी भी उनके घर पहुंचे. 

कैसे हुई दुर्घटना?

यह हादसा शुक्रवार को दोपहर 2 बजे अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तेजस लड़ाकू विमान में हुआ.इस दौरान विमान हवा में उड़ रहा था. वह कई बार ऊपर-नीचे रोल कर रहा था. अचानक विमान का नियंत्रण खो गया और यह तेजी से जमीन पर जा गिरा और जोरदार धमाके की आवाज से हर कोई दहल उठा. 

माता-पिता को हैदराबाद में मिली खबर  

स्याल के माता-पिता जगन्नाथ और बीना देवी, जो हैदराबाद में थे, उन्हें यह दुखद खबर वहीं मिली. उनके पिता, हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, पहले भारतीय सेना में एक अधिकारी के रूप में कार्यरत थे. नमांश के परिवार में उनकी पत्नी भी हैं, जो खुद भारतीय वायु सेना में कार्यरत है और उनकी एक छोटी बेटी भी है. 

Advertisement

नमांश के चाचा ने दी मौत की जानकारी 

नमांश के चाचा जोगिंदर स्याल ने बताया कि उन्हें कल दोपहर करीब तीन बजे दुर्घटना की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने नमांश के पिता को इसके बारे में बताया. 
 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement