Gamini Singla UPSC Toppers interview: 'मातारानी छप्पर फाड़ कर देती हैं', टॉपर गामिनी का मंदिर में भांगड़ा, Video

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के नैना देवी उपमंडल की होनहार बेटी गामिनी सिंगला को ऑल इंडिया सिविल सर्विस में पूरे देश में तीसरे स्थान मिला है. बेटी की कामयाबी पर पूरा परिवार नैना देवी मंदिर पहुंचा और सभी ने भांगड़ा किया.

Advertisement
गामिनी सिंगला गामिनी सिंगला

aajtak.in

  • बिलासपुर,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • हिमाचल की बेटी गामिनी को मिली 3rd रैंक
  • रिजल्ट आते ही नैना देवी पहुंचा पूरा परिवार

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को  सिविल सर्विस परीक्षा के फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिए. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के नैना देवी उपमंडल की होनहार बेटी गामिनी सिंगला को ऑल इंडिया सिविल सर्विस में पूरे देश में तीसरे स्थान मिला है. बेटी की कामयाबी से पूरा परिवार ही नहीं, बल्कि पूरा नैना देवी उपमंडल बेहद खुश है.

गामिनी सिंगला के पिता डॉक्टर आलोक सिंगला और माता डॉक्टर नीरजा सिंगला, श्रीनैना देवी उपमंडल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टोबा और तरसुह  में कार्यरत हैं. रिजल्ट आने पर पूरा परिवार नाचते हुए विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनैना देवी जी के दरबार में पहुंचा. ढोल की थाप पर पूरे परिवार ने भंगड़ा किया और माता श्री नैना देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया.

Advertisement

इस दौरान UPSC सिविल सर्विस परीक्षा में देश में तीसरा स्थान लाने वाली गामिनी सिंगला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि माता श्री नैना देवी के आशीर्वाद से उन्होंने पूरी मेहनत की है और जिसका फल उन्हें आज मिला है. उन्होंने इस कामयाबी का श्रेय भगवान के साथ-साथ अपने पूरे परिवार को दिया है.

देखिए पूरे परिवार का भांगड़ा

गामिनी सिंगला ने कहा कि उनके माता-पिता दोनों डॉक्टर है और श्री नैना देवी उपमंडल में तैनात है. उनका पूरा सपोर्ट उन्हें मिला है, पिताजी में पूरी तरह से हेल्प करते थे, साथ ही उनके दादा और दादी ने भी उनका पूरा साथ दिया लेकिन उनके दादा का अभी कुछ महीने पहले स्वर्गवास हो गया है.

गामिनी सिंगला के पिता आलोक सिंगला का कहना है कि बच्ची की मेहनत रंग लाई है और काफी समय से वो प्रयास कर रही थी. उन्होंने इसके लिए अपने आपको बहुत सौभाग्यशाली समझा जबकि माता डॉ. नीरज सिंगला ने कहा कि बेटी ने बहुत मेहनत की है और मेहनत तभी परवान चढ़ती है, जब मां (नैना देवी) का हाथ सिर पर हो.

Advertisement

जबकि भाई तुषार सिंगला का कहना है कि बहन ने काफी मेहनत की है और जिसका फल आज उसे मिला है, हम सभी माता नैना देवी के दरबार में पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि बड़ा सोचो और पूरी मेहनत करो माता रानी छप्पर फाड़ कर देती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement