तीखा मोड़, तेज रफ्तार..., डिवाइडर पर चढ़कर लटक गई कार, निकलने लगा धुंआ, Video वायरल

हिमाचल प्रदेश के सोलन में कार हादसे का रोंगटे खड़े कर देने का वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़कर लटक गई. हरियाणा नंबर की इस कार में पांच युवक सवार थे जो हादसे में बाल-बाल बच गए.

Advertisement
सीसीटीवी में कैद हुई घटना. सीसीटीवी में कैद हुई घटना.

राजेश शर्मा

  • सोलन,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

हिमाचल प्रदेश के सोलन में सुबह जाको राखे साइयां मार सके न कोई की कहावत सच होती दिखी. दरअसल, सपरून चौक के पास तीखा मोड़ काटते ही तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़कर लटक गई. फिर गाड़ी से धुआं निकलने लगा. गाड़ी में बैठे युवक जल्दी से बाहर निकले और दूर जाकर खड़े हो गये. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा नंबर वाली इस कार में पांच युवक सवार थे. यह लोग पानीपत से शिमला घूमने जा रहे थे. सुबह करीब 8 बजे सपरून चौक के पास दोहरी दीवार में कार फोरलेन सड़क के डिवाइडर पर लटक गई. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

बताया जा रहा है कि यदि कार सड़क की दूसरी लेन में चली जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पता लगा रही है कि हादसा किस वजह से हुआ. बता दें, सोलन से शिमला जाने वाले इस हाईवे पर अक्सर लोग तेजी से गाड़ी चलाते हैं. लेकिन पहाड़ी इलाका होने के कारण इस हाईवे पर काफी मोड़ हैं. जिस वजह से अक्सर यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

डिलीवरी ब्वॉय को ट्रक ने कुचला  
हाल ही में बाईपास मोड़ पर फूड डिलीवरी ब्वॉय की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई थी. जानकारी के अनुसार, 42 वर्षीय मृतक हितेंद्र सिरमौर जिले का रहने वाला था. वह जोमैटो कंपनी में फूड डिलीवरी का काम करता था और रोजाना की तरह शहर में फ़ूड डिलीवरी के लिए जा रहा था. जैसे ही वह बाईपास पर पहुंचा तो उसकी स्कूटी को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और हितेंद्र को घसीटता हुआ चला गया. ट्रक वाले ने डर से वहां से भागने की कोशिश की. लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने मौके पर ट्रक वाले को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement