शिमला-कालका राष्ट्रीय उच्च मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. दरअसल, क्यारी बंगला के पास दरार आ गई. इसके जल्दी खुलने के आसार नहीं है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई. इसके मुताबिक, चंडीगढ़ से शिमला जाने वाले और शिमला से नीचे आने वाले लोग अलग-अलग रास्ता ले सकते हैं.
चंडीगढ़ से शिमला जाने वाले वाहन इन रास्तों का प्रयोग कर सकते हैं-
1.बरोटीवाला, पट्टा ,कुनिहार ,सायरी ,जुब्बडहट्टी और टूटू मार्ग से जा सकते हैं.
2.धर्मपुर से सुबाथु, गम्भरपुल ,जुब्बडहट्टी व टूटू.
3.सोलन से गिरीपुल, सैंज, छैला होकर.
4.हल्के वाहन कन्डाघाट से साधुपुल, जुन्गा होकर शिमला.
शिमला से नीचे की ओर आने वाले वाहन इन रास्तों का प्रयोग करें-
1. मैहली से जुन्गा साधुपुल कन्डाघाट.
2. शिमला, टूट, जुब्बडहट्टी, कुनिहार, पट्टा से बरोटीवाला बद्दी, चंडीगढ़.
3. छैला से गिरिपुल सोलन.
4.वाकनाघाट से छौशा, देलगी, सुबाथु, धर्मपुर.
गौरतलब है कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर सोलन के नजदीक कंडाघाट के क्यारी मोड़ पर सोमवार रात भारी लैंडस्लाइड हुआ है, जिसके बाद हाईवे पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं. हाईवे पर अचानक भूस्खलन होने और दरारें पड़ने के बाद प्रशासन ने ट्रैफिक को रोक दिया है.
शिमला के जिला कलेक्टर ने बताया था कि सोलन जिले में कंडाघाट के पास एक बड़े भूस्खलन के बाद चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 अवरुद्ध हो गया. सड़क पर बड़ी दरारें पड़ गई हैं. शिमला से वाहनों को शिमला-साधुपुल-कंडाघाट मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है.
मनजीत सहगल