कुल्लू हादसा: भूस्खलन में ढहे तीन मकान, 10 दबे, एक की मौत, छह की तलाश जारी

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ. अखाड़ा बाजार इलाके में तीन मकान मलबे की चपेट में आ गए. दस लोग दब गए जिनमें से चार को बाहर निकाला गया, एक की मौत हो गई और तीन घायल हैं. छह लोगों की तलाश अब भी जारी है, लगातार बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किल आ रही है.

Advertisement
भूस्खलन से तीन घर ढहे (Photo: Screengrab) भूस्खलन से तीन घर ढहे (Photo: Screengrab)

मनमिंदर अरोड़ा

  • कुल्लू ,
  • 04 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. कुल्लू जिले के अखाड़ा बाजार इलाके में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. मठ की पहाड़ी से भूस्खलन होने पर तीन मकान इसकी चपेट में आ गए. दो मकान पूरी तरह से ढह गए जबकि एक मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ.

इस हादसे में 10 लोग मलबे में दब गए. राहत और बचाव कार्य शुरू होने के बाद चार लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया. तीन घायलों का ढालपुर अस्पताल में इलाज जारी है. मलबे में अब भी छह लोग दबे होने की आशंका है. इनमें पांच कश्मीरी और एक स्थानीय महिला शामिल हैं.

Advertisement

भूस्खलन की चपेट में आए तीन मकान 

रेस्क्यू ऑपरेशन एनडीआरएफ, आईटीबीपी और प्रशासन की टीमों द्वारा चलाया जा रहा है. बारिश बचाव कार्य में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है. एहतियातन अखाड़ा बाजार के दर्जनभर मकान खाली कराए गए हैं.

मलबे में दबे कश्मीरी परिवार के रिश्तेदार अब्दुल ने बताया कि पांच लोग दब गए हैं. एक ने खिड़की से कूदकर जान बचाई, लेकिन बाकी परिवार अंदर ही रह गया. वहीं मकान मालिक राहुल सूद ने कहा कि भूस्खलन से उनका घर भी प्रभावित हुआ और पीछे का मकान पूरी तरह मलबे में समा गया.

स्थानीय महिला राधिका ने बताया कि हादसे के वक्त वह किचन में थीं. छत गिरने से वह घायल हो गईं, लेकिन एनडीआरएफ के जवानों ने उन्हें खिड़की काटकर बाहर निकाला.

हादसे में 10 लोग मलबे में दबे

डीसी कुल्लू तोरुल एस रविश ने कहा कि असुरक्षित मकानों को पहले ही खाली करने को कहा गया था. अब भी सभी से अपील है कि खतरे वाले मकानों से तुरंत बाहर निकलें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement