हिमाचल के लोगों को मोदी सरकार का तोहफा, इस शहर से हरिद्वार के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन सुविधा

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि अब हिमाचल से हरिद्वार तक सीधी ट्रेन चलाई जाएगी. उनका कहना है कि ऊना हिमाचल से चल कर सहारनपुर जाने वाली ट्रेन अब हरिद्वार तक चलाई जाएगी.

Advertisement
भारतीय रेलवे भारतीय रेलवे

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली ,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश जाने वाले लोगों को एक नई सौगात दी है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अब हिमाचल से हरिद्वार तक सीधी ट्रेन चलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि ऊना हिमाचल से चल कर सहारनपुर जाने वाली ट्रेन अब हरिद्वार तक चलाई जाएगी.

हिमाचल वासियों को मोदी सरकार का तोहफा
अनुराग ठाकुर ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि इससे क्षेत्रवासियों को काफी लाभ मिलेगा और तीर्थाटन में बढ़ोतरी होगी. आगे उन्होंने कहा कि ऊना हिमाचल-सहारनपुर MEMU, जो ऊना से चल कर सहारनपुर तक जाती थी, उसके एक्सटेंशन की मंजूरी मिल गई है. अब ये ट्रेन  ऊना से हरिद्वार तक चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को आवागमन की बड़ी सुविधा मिलेगी.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश में रेल सेवाओं का विस्तार हो, इसके लिए मोदी सरकार नई ट्रेनें चलाने से लेकर जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट इत्यादि पर पूरी गंभीरता से काम कर रही है. वित्तवर्ष 2023-24 के लिए हिमाचल प्रदेश में रेलवे विस्तार के लिए 1838 करोड़ रुपए मंजूरी दी गई है.

मोदी सरकार द्वारा सामरिक महत्व की भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेल लाइन के लिए 1000 करोड़ ,चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन को 450 करोड़ रुपये , नंगल- तलवाड़ा रेल लाइन के लिए 452 करोड़ रुपये वर्ष 2023-24 के बजट की मंजूरी दी गई है. रेल विस्तार के लिए 1838 करोड़ रुपये की यह मंजूरी यूपीए शासन काल के वर्ष 2009-2014 से 17 गुना ज्यादा है. वर्तमान में प्रदेश में 19556 रुपये करोड़ की 258 किलोमीटर की 4 परियोजनाओं पर काम जारी है.

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के ऊना जिले के गगरेट विधानसभा में वर्षों से मांग थी कि यहां के लोहारली खड्ड पर 500 मीटर लंबे डबल लेन की मंजूरी, दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण, अम्ब रेलवे स्टेशन तक रेल लाइन का विद्युतीकरण व फुटओवर ब्रिज का विस्तार, ऊना रेलवे स्टेशन पर दूसरे प्लेटफॉर्म एवं फुटओवर ब्रिज की मंजूरी,पुराने का विस्तार, नई रेलगड़ियां की मंजूरी व चुरारू तकराला अंबाला कैंट-दौलतपुर चौक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन व रायमेहतपुर सहारनपुर-ऊना हिमाचल पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन समेत प्रमुख गाड़ियों का स्टॉपेज पूरे हिमाचल के लिए मोदी सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा है.

आगे जानकारी देते हुए अनुराग ठाकुर ने बताया कि ऊना ब्रॉडगेज रेललाइन से जुड़ा हुआ हिमाचल का एकमात्र जिला है. साल 1990 में पहली बार ट्रेन ऊना पहुंची थी. उन्होंने कहा कि साल 2014 से मार्च 2019 तक अम्ब-अन्दौरा, चिंतपूर्णी मार्ग व दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन तक का कार्य मोदी सरकार के समय मे पूरा हुआ है. आज ऊना व अम्ब अन्दौरा रेलवे स्टेशन से कुल 13 ट्रेनें इस जिले को देश के अलग भागों से जोड़ती हैं. साबरमती रेलवे स्टेशन के लिए भी ऊना से रोजाना ट्रेन चलती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement