देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की बात कही है. मौसम विभाग की मानें तो एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में इस पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 12 और 13 मार्च को हिमाचल प्रदेश के सुदूर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है. झंडुता में सबसे अधिक 30 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद मशोबरा (22 मिमी), जुब्बर हट्टी (17 मिमी), शिमला और राजगढ़ (16 मिमी प्रत्येक), सुंदरनगर (14 मिमी), बिलासपुर (12 मिमी), गोहर (11 मिमी) और सांगला (10 मिमी) बारिश दर्ज की गई. हालांकि, बारिश के कारण तापमान में कोई खास फर्क देखने को नहीं मिला है.
इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश के कल्पा में आज न्यूनतम तापमान 1 डिग्री और अधिकतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल यानी 11 मार्च को तापमान में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसके अलावा, 12 और 13 मार्च को न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री और अधिकतम तापमान 10 से 11 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. वहीं, इन दो दिनों में वहां बारिश या बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है.
मलाना में 13 मार्च को बारिश देखने को मिल सकती है. मलाना में तापमान में बढ़त दर्ज की जाएगी. आज मलाना में अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. हालांकि, आनेवाले दिनों में ये तापमान 21 डिग्री तक पहुंच सकता है. चंबा में भी 13 मार्च तो गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. चंबा में 13 से 16 मार्च तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. धर्मशाला में 14 मार्च से 16 मार्च तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. नाथपा झाकरी में 13 और 14 मार्च को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
aajtak.in