हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा, सिरमौर में खाई में गिरी प्राइवेट बस, 14 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हरिपुरधार में शिमला से कुपवी जा रही एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है और कई यात्री घायल हैं. बताया जा रहा है कि बस में 30 से 60 यात्री सवार थे. पुलिस और राहत टीमें मौके पर मौजूद हैं.

Advertisement
हिमाचल प्रदेश में हुआ बड़ा सड़क हादसा (Photo: Screengrab) हिमाचल प्रदेश में हुआ बड़ा सड़क हादसा (Photo: Screengrab)

अमन भारद्वाज

  • हिमाचल प्रदेश,
  • 09 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. सिरमौर जिले के हरिपुरधार इलाके में शिमला से कुपवी जा रही एक प्राइवेट बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज जारी है.

बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में यात्रियों की संख्या को लेकर अलग अलग जानकारी सामने आई है. सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निशचिंत सिंह नेगी के अनुसार बस में 30 से 35 लोग मौजूद थे. हादसे के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

Advertisement

गहरी खाई में गिरी प्राइवेट बस 

यह बस शिमला से कुपवी की ओर जा रही थी. जैसे ही बस सिरमौर जिले के हरिपुरधार के पास पहुंची, तभी वह अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. बस के खाई में गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई और मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया.

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी. पुलिस और अन्य राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. घायलों को हरिपुरधार के स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

जान गवाने वाले 10 लोगों की हुई पहचान

पुलिस और अन्य बचाव टीमें मौके पर मौजूद

सिरमौर के एसपी निशचिंत सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली है और वह स्वयं मौके के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस और अन्य बचाव टीमें घायलों को बाहर निकालने और राहत कार्य में जुटी हुई हैं. फिलहाल हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement