हिमाचल: बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक, 3 निर्दलीयों ने भी दिया इस्तीफा

कांग्रेस के 6 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने से प्रदेश की 6 विधानसभा सीटें खाली हुई हैं. इन पर अब लोकसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव होने हैं. हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा. इसी दिन राज्य की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा. इन पर होने वाले उपचुनावों के नतीजे भी 4 जून को घोषित हो जाएंगे.

Advertisement
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (फाइल फोटो) हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (फाइल फोटो)

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

हिमाचल प्रदेश में हाल के राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग करने वाले तीन निर्दलीय विधायकों ने शुक्रवार को विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उनमें से एक ने पीटीआई को बताया कि वे बीजेपी में शामिल होंगे और उसके टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के अयोग्य करार दिए गए 6 बागी विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते है. बताया जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से उन्हें भी टिकट दिए जाने का आश्वासन मिला है.

Advertisement

उधर, विधानसभा सचिव को इस्तीफा सौंपने वाले निर्दलीय विधायकों में आशीष शर्मा (हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र), होशियार सिंह (देहरा) और केएल ठाकुर (नालागढ़) शामिल हैं. इस्तीफा सौंपने से पहले तीनों विधायक शुक्रवार को शिमला पहुंचे और विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर से मुलाकात भी की. विधायक होशियार सिंह ने कहा, "हमने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.  हम बीजेपी में शामिल होंगे और उसके टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. " 

प्रदेश की 6 सीटों पर होना है उपचुनाव

बता दें कि कांग्रेस के 6 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने से प्रदेश की 6 विधानसभा सीटें खाली हुई हैं. इन पर अब लोकसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव होने हैं. हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा. इसी दिन राज्य की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा. इन पर होने वाले उपचुनावों के नतीजे भी 4 जून को घोषित हो जाएंगे. जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें धर्मशाला, सुजानपुर, लाहौल और स्पीति, बड़सर, गगरेट और कुटलेहड़ विधानसभा सीटें शामिल हैं.

Advertisement

इन विधायकों को किया गया था बर्खास्त

बता दें कि कांग्रेस ने जिन छह विधायकों को बर्खास्त किया था उनमें सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, राजिंदर राणा, इंदर दत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा और देविंदर कुमार भुट्टो शामिल हैं. इन विधायकों पर कार्रवाई के बाद 6 विधानसभा सीटें रिक्त हो गई हैं और नियम के मुताबिक 6 महीने के भीतर उपचुनाव कराना अनिवार्य है. इसके चलते अब इन पर 1 जून को उपचुनाव होने जा रहा है.

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement