हिमाचलः AAP के 9,193 नेताओं का शपथ ग्रहण, केजरीवाल बोले-अब हर पंचायत में हमारे पदाधिकारी

सोमवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि हमारी पार्टी की सिर्फ तीन विचारधारा हैं- कट्टर ईमानदारी, कट्टर देशभक्ति और कट्टर इंसानियत.

Advertisement
पंजाब सीएम भगवंत मान और आप संजोयक अरविंद केजरीवाल (पीटीआई) पंजाब सीएम भगवंत मान और आप संजोयक अरविंद केजरीवाल (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST
  • साल के अंत में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव
  • आप के 9,193 पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह

हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पंजाब में सत्ता परिवर्तन करने वाली आम आदमी पार्टी अब हिमाचल में भी झाड़ू से विपक्ष का सूपड़ा साफ करना चाहती है. इसी तैयारी में सोलन में सोमवार को आप के 9,193 पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. दावा किया गया कि हिमाचल की हर पंचायत पर अब आप का एक पदाधिकारी मौजूद है. इस मौके पर वर्चुअल अंदाज में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी जुड़े थे.

Advertisement

 

वैसे अपने संबोधन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की विचारधारा से विस्तार से बात की. जोर देकर कहा गया कि उनकी पार्टी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की सिर्फ तीन विचारधारा हैं- कट्टर ईमानदारी, कट्टर देशभक्ति और कट्टर इंसानियत. हमे देश की सेवा करनी है, जरूरत पड़ने पर देश के लिए जान दे देनी है. किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करना है.

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पार्टी की गंभीरता को रेखांकित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एक मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत मिले, एक ऑडियो सामने आया, हमने उन्हें सीबीआई के हवाले कर दिया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अपने ही मंत्री के खिलाफ एक्शन लिया, उन्हें बर्खास्त कर दिया गया. आप संयोजक ने इस बात पर भी जोर दिया कि आजादी के 75 साल बाद भी हमारा देश इतना पीछे क्यों रह गया, जिन पार्टियों को अब तक वोट दिया गया उन्होंने देश को पीछे करने का काम किया. अगर इन्हें और मौका दिया गया तो ये देश को और ज्यादा पीछे कर देंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement