Himachal Pradesh: सड़क किनारे फोन पर बात कर रहे बांगढ़ पंचायत के प्रधान को ट्रक ने कुचला, इलाज के दौरान मौत

हिमाचल प्रदेश के मेहतपुर बाजार में बांगढ़ पंचायत के प्रधान राकेश कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई. वह फोन पर बात कर रहे थे तभी बेकाबू ट्रक ने पहले एक पिकअप को टक्कर मारी और फिर पास की दुकान की दीवार से जा टकराया. राकेश कुमार दीवार और ट्रक के बीच में आ गए. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • ऊना,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मेहतपुर बाजार में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसे में बांगढ़ ग्राम पंचायत के प्रधान राकेश कुमार की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार सड़क किनारे खड़े होकर फोन पर बात कर रहे थे.

उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और पहले सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर के बाद ट्रक पास की एक दुकान की दीवार से जा भिड़ा.

Advertisement

सड़क हादसे में ग्राम पंचायत के प्रधान की मौत 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, राकेश कुमार पिकअप और दुकान की दीवार के बीच में फंस गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने मामला  दर्ज कर जांच शुरू की

मेहतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है. पंचायत प्रधान की अचानक हुई मौत से ग्रामीणों में गहरा दुख है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement