अपनी बेटी को मौत के घाट उतारने वाले दीपक यादव की कहानी पर पुलिस को शक है. जांच में सामने आया है कि दीपक यादव की सालाना आमदनी लाखों में थी. वह लाखों रुपये सालाना कमाता था. उसने बेटी को कामयाब बनाया. ऐसे में सवाल उठता है कि उसने बेटी का कत्ल क्यों किया? इस गुत्थी को समझने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.