सबसे पहले बात हरियाणा के पुलिस महकमे में दो-दो सुसाइड के बाद मचे हड़कंप की जहां अब तक IPS पूरन कुमार की आत्महत्या का मामला थमा नहीं था. वहीं, ASI संदीप की खुदकुशी से बवाल मच गया है. ASI संदीप कुमार के परिवार ने IPS पूरन कुमार के परिवार पर FIR दर्ज कराई.