हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के आत्महत्या मामले में नौ दिन बाद चंडीगढ़ पीजीआई में पोस्टमॉर्टम किया गया, जिसके बाद आज उनका अंतिम संस्कार होगा. पूरन कुमार की पत्नी, जो खुद एक आईएएस अधिकारी हैं, ने अपनी सहमति देते हुए कहा कि 'उन्हें चंडीगढ़ पुलिस और हरियाणा सरकार से निष्पक्ष जांच और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिला है.' इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब कुमार ने अपने सुसाइड नोट में हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों पर जाति-आधारित उत्पीड़न और humiliation के गंभीर आरोप लगाए.