हरियाणा के मंत्री रणबीर गंगवा ने ईवीएम को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ईवीएम की वजह से चुनाव नतीजे नहीं बदले गए. रणबीर गंगवा ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. मंत्री ने स्पष्ट किया कि ईवीएम में सारा डेटा सुरक्षित रहता है. उन्होंने कहा कि इ वि एम में तो सारा डेटा सेव था. उन्होंने यह भी बताया कि सरपंच चुनाव या अन्य चुनावों में हार-जीत का कारण ईवीएम की गड़बड़ी नहीं हो सकती.