गुड़गांव के शीतला माता रोड पर कल रात हुई भारी बारिश के बाद आज सुबह भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है. शीतला माता मंदिर की ओर जाने वाली सड़क और बस स्टैंड रोड घुटने भर पानी में डूबे हुए हैं. जिन नालियों से पानी निकलना था, उनसे पानी बाहर आ रहा है, जिससे शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर फेल होता दिख रहा है. टैक्सपेयर इस बात को लेकर चिंतित हैं कि साइबर सिटी गुड़गांव, जो हरियाणा को लगभग 60% इनकम टैक्स और 40% जीएसटी का योगदान देता है, वहाँ ऐसी स्थिति क्यों बनी हुई है.