फरीदाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां रात करीब 3 बजे एक घर के एसी में आग लग गईच इस दौरान पड़ोसी कपूर परिवार दूसरी मंजिल पर फंस गया. धुआं पूरे घर में भर गया और दम घुटने से परिवार के मुखिया सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू कपूर और बेटी सुजान कपूर की मौत हो गई.जबकि पड़ोसी परिवार वक्त रहते ही बच गया.