देश में एक बड़े आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है, जिसके तार हरियाणा से लेकर गुजरात और उत्तर प्रदेश तक फैले हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने हरियाणा के फरीदाबाद में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2500 किलो से ज्यादा संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया है. यह विस्फोटक डॉ. मुजम्मिल शकील द्वारा किराए पर लिए गए एक घर से मिला, जिसके आतंकी संगठन से जुड़े होने का दावा किया जा रहा है.