चुनाव आयोग ने कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि उनके आरोप निराधार हैं और चुनाव आयोग की वेबसाइट पर रुझान और नतीजे लगातार अपडेट हो रहे हैं. ईसी सूत्रों ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया में सीटों पर 6 से 7 राउंड हो जाने के बाद अंतर बढ़ जाता है, जिससे कुल रुझान में कोई बड़ा फर्क नहीं आता. लोकसभा चुनाव से संबंधित कांग्रेस के सवालों का भी पहले जवाब दिया गया है.