हरियाणा में युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या, आरोपी का दावा- अनमोल बिश्नोई के इशारे पर दी वारदात को अंजाम

हरियाणा के पंचकूला में स्थित अमरावती मॉल के बाहर उस वक्त दहशत फैल गई, जब फिल्म देखकर बाहर निकले युवकों पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. वारदात के कुछ देर बाद एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो युवकों ने हमले की जिम्मेदारी ली और इसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के इशारे पर अंजाम देने का दावा किया.

Advertisement
हरियाणा के पंचकूला में गोली मारकर हत्या. (Representational image) हरियाणा के पंचकूला में गोली मारकर हत्या. (Representational image)

कमलजीत संधू

  • पिंजौर,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

हरियाणा के पंचकूला जिले के पिंजौर इलाके में स्थित अमरावती मॉल के बाहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कार में बैठ रहे युवकों पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे चंडीगढ़ स्थित पीजीआईएमईआर रेफर किया गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान पिंजौर निवासी सोनू नौलटा के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि घटना उस वक्त हुई, जब तीन युवतियों और दो युवकों का ग्रुप अमरावती मॉल में फिल्म देखकर बाहर निकला और कार में बैठने लगा, तभी अचानक हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. फायरिंग के बाद इलाके में भगदड़ मच गई और हमलावर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: Delhi Crime: चांदनी चौक के टेक्सटाइल शोरूम में फायरिंग और लूट, 35 लाख रुपये लूटकर फरार हुए बदमाश

इस हमले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवकों ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. वीडियो में जिन दो युवकों की पहचान सामने आई है, उनके नाम पीयूष पिपलानी और एक अन्य बताए जा रहे हैं. आरोपियों ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने यह हमला कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के इशारे पर किया है.

Advertisement

पंचकूला की पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता ने इस घटना को लेकर बताया कि सोनू नौलटा नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. डीसीपी ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और उसमें जिम्मेदारी लेने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं. फिलहाल घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मॉल में मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----
(उमंग के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement