हरियाणा के पंचकूला जिले के पिंजौर इलाके में स्थित अमरावती मॉल के बाहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कार में बैठ रहे युवकों पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे चंडीगढ़ स्थित पीजीआईएमईआर रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान पिंजौर निवासी सोनू नौलटा के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि घटना उस वक्त हुई, जब तीन युवतियों और दो युवकों का ग्रुप अमरावती मॉल में फिल्म देखकर बाहर निकला और कार में बैठने लगा, तभी अचानक हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. फायरिंग के बाद इलाके में भगदड़ मच गई और हमलावर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime: चांदनी चौक के टेक्सटाइल शोरूम में फायरिंग और लूट, 35 लाख रुपये लूटकर फरार हुए बदमाश
इस हमले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवकों ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. वीडियो में जिन दो युवकों की पहचान सामने आई है, उनके नाम पीयूष पिपलानी और एक अन्य बताए जा रहे हैं. आरोपियों ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने यह हमला कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के इशारे पर किया है.
पंचकूला की पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता ने इस घटना को लेकर बताया कि सोनू नौलटा नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. डीसीपी ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और उसमें जिम्मेदारी लेने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं. फिलहाल घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मॉल में मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
कमलजीत संधू