हरियाणा के सोनीपत से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. मामला एक साल पुराना है लेकिन मृतक का फोन ऑन होने के बाद अब इसका खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपी पत्नी सोनिया और उसके प्रेमी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना 10 जुलाई 2024 की है जब गांव अगवानपुर के नाले के पास एक युवक का शव मिला था. शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे. सूचना मिलते ही गनौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान दिल्ली के अलीपुर की दयाल मार्केट निवासी प्रीतम प्रकाश के रूप में हुई थी.
मामला ब्लाइंड मर्डर था. पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल रहा था. लेकिन हाल ही में जब प्रीतम का फोन ऑन हुआ और उसकी लोकेशन गांव जाजी में मिली, तब पुलिस को शक हुआ. जांच आगे बढ़ाई गई और पता चला कि यह फोन रोहित चला रहा था. पूछताछ में रोहित और सोनिया ने हत्या की बात कबूल कर ली.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया और दो दिन की रिमांड पर लिया. एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि सोनिया और रोहित के बीच अवैध संबंध थे. सोनिया अपने पति प्रीतम से परेशान थी और रोहित के साथ रहना चाहती थी. इसलिए उसने प्रीतम को गनौर बुलाया और हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया.
पवन राठी