गुरुग्राम के सदर बाजार इलाके में सोमवार को बदमाशों का तांडव नजर आया. जहां बदमाशों ने एक मारुति वैन को आग के हवाले कर दिया. वहीं 4 से 5 वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए. इस घटना के बाद पूरे इलाके हड़कंप मच गया और लोग इधर- उधर भागने लगे. वहीं कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. गुरुग्राम में दिन दहाड़े हुई इस वारदात के बाद कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
बदमाशों ने जिस कार को आग के हवाले किया वो सफेद रंग की थी, हालांकि कार किसकी थी इसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. कार को आग की लपटों ने पूरी तरह से अपने गिरफ्त में ले लिया और पूरा आसमान काले रंग के धुंए से भर गया था.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: बदला लेने के लिए युवक को पार्टी के बहाने बुलाया, फिर दोस्तों ने ही उतार दिया मौत के घाट
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हालांकि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. जांच में लगी टीम आस-पास के कैमरे को खंगाल रही है, साथ ही उनलोगों से भी पूछताछ कर रही है, जो घटना के वक्त वहां मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: चोरों के गैंग का पर्दाफाश, सात बाइक, एक कार, पिस्टल और गोलियों के साथ पांच गिरफ्तार
अभी तक इस मामले पर किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, न ही किसी की पहचान की जा सकी है. पुलिस बदमाशों तक पहुंचने की लगातार कोशिश कर रही है. इसके अलावा प्रशासन लोगों से धैर्य और शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है.
नीरज वशिष्ठ