गुरुग्राम: चोरों के गैंग का पर्दाफाश, सात बाइक, एक कार, पिस्टल और गोलियों के साथ पांच गिरफ्तार

गुरुग्राम में पुलिस ने चोरों के एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पांच बदमाशों को भी पकड़ा है जिनसे सात चोरी की बाइक, एक कार, दो अवैध पिस्तौल, आठ जिंदा कारतूस और दो मास्टर चाबियां बरामद की हैं. इन बदमाशों को उस वक्त पकड़ा गया जब ये एक लूट की योजना बना रहे थे. सभी पर अलग-अलग थानों और राज्यों में पहले से केस दर्ज हैं.

Advertisement
गुरुग्राम में पांच बदमाश गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो: Meta AI) गुरुग्राम में पांच बदमाश गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो: Meta AI)

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 15 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने रविवार को हथियारों के साथ चोरों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने पांच बदमाशों को भी गिरफ्तार भी किया जिनसे चोरी के वाहन, हथियार और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में सलीम (28), तालीम (32), दिलशाद (19), अज्रू (24) शाहजाद (21) शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से सात चोरी की बाइक, एक कार, दो अवैध पिस्तौल, आठ जिंदा कारतूस और दो मास्टर चाबियां बरामद की हैं. 

Advertisement

पकड़े गए सभी बदमाशों के खिलाफ पहले से केस दर्ज

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी एसपीआर रोड पर डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने रोड पर बैरिकेड लगाकर कार्रवाई की, जिसमें चार आरोपियों को कार से और एक को चोरी की बाइक से गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पूछताछ के दौरान पता चला कि बरामद बाइक सोहना क्षेत्र से चोरी की गई थी और आरोपियों ने गुरुग्राम में छह अन्य चोरी की वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

राजस्थान के हैं तीन बदमाश

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि तालीम पर नूंह में चोरी और डकैती के दो मामले और राजस्थान में आर्म्स एक्ट के छह मामले दर्ज हैं. अज्रू पर राजस्थान में हमला और चोरी के पांच मामले दर्ज हैं, जबकि सलीम पर राजस्थान में हमला और आर्म्स एक्ट के एक मामले का आरोप है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement