गुरुग्राम में ड्यूटी पर तैनात दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

गुरुग्राम के MG रोड पर CET ड्यूटी कर रहे दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए जब तेज रफ्तार एक कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. हादसा सुबह 5:30 बजे हुआ. घायल पुलिसकर्मियों को बेहतर उपचार के लिए पार्क अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
एमजी रोड पर सड़क हादसा. (Photo: Representational) एमजी रोड पर सड़क हादसा. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

गुरुग्राम के एमजी रोड पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां CET ड्यूटी पर तैनात दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ जब दोनों पुलिसकर्मी, कांस्टेबल रोहित और एचकेआरएन कर्मचारी कौशल एक वाहन के पंचर होने की सूचना पर IFFCO चौक से एमजी रोड की ओर जा रहे थे.

Advertisement

इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी और घटनास्थल से फरार हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों पुलिसकर्मी सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पार्क अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में ड्रग्स के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार, एमडीएमए और कोकीन बरामद

घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक डीसीपी राजेश मोहन अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि टक्कर मारकर भागी कार की पहचान हो सके. यह घटना ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और लापरवाही से सड़क पर बढ़ते खतरे को एक बार फिर उजागर करती है. फिलहाल, दोनों पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement