गुरुग्राम में ड्रग्स के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार, एमडीएमए और कोकीन बरामद

गुरुग्राम पुलिस ने विदेशी नागरिक को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से 15.22 ग्राम एमडीएमए, 15.34 ग्राम कोकीन और 3,120 रुपये नकद बरामद हुए है. वह दिल्ली से ड्रग्स लाकर गुरुग्राम में बेचने की योजना में था. डीएलएफ फेज-3 थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
ड्रग्स के साथ अफ्रीकी व्यक्ति गिरफ्तार (Photo: Representational ) ड्रग्स के साथ अफ्रीकी व्यक्ति गिरफ्तार (Photo: Representational )

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान फसीजा के रूप में हुई है, जो मार्च 2024 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था. 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने आरोपी के पास से 15.22 ग्राम एमडीएमए, 15.34 ग्राम कोकीन और 3,120 रुपये नकद बरामद किए हैं. उसके खिलाफ डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी फसीजा से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि उसने ये ड्रग्स दिल्ली में रहने वाले एक अन्य विदेशी नागरिक से खरीदे थे और उन्हें गुरुग्राम में बेचकर मुनाफा कमाना चाहता था. पुलिस अब उस दूसरे विदेशी नागरिक की तलाश में जुट गई है जिससे ड्रग्स की सप्लाई की गई थी.

ड्रग्स तस्करी में बढ़ रही विदेशियों की भूमिका

गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, नशे के कारोबार में विदेशी नागरिकों की भूमिका तेजी से बढ़ रही है. पिछले कुछ महीनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें विदेशियों के गिरोह सक्रिय रूप से ड्रग्स की तस्करी में लिप्त पाए गए हैं. पुलिस इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई कर रही है.

आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज एक्ट (NDPS Act) की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क के खिलाफ सुराग दे सकती है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement