गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश ने जिला प्रशासन के दावों की खोली पोल... सड़कों पर भरा 3 फीट पानी

गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश से रविवार को कई जगहों पर जलभराव हो गया है. रविवार सुबह से जारी मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं, द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़े धनकोट चौक पर ढाई से तीन फीट पानी भर गया है. इससे वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात. सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात.

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 11 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश से रविवार को कई जगहों पर जलभराव हो गया है. रविवार सुबह से जारी मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव ने जिला प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है. वहीं, द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़े धनकोट चौक पर ढाई से तीन फीट पानी भर गया है. इससे वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

दरअसल, गुरुग्राम में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश ने शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं. बारिस के बाद सड़कों पर दरिया बह रहा है. यहां कॉलोनियों में तालाब जैसे हालात बन गए हैं. साइबर सिटी के ज्यादातर इलाकों में भारी जलभराव देखा जा रहा है. द्वारका एक्सप्रेसवे समेत कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है. वहीं, रविवार दोपहर में राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव और यातायात जाम हो गया. 

देखें वीडियो...

ये भी पढ़ें- दिल्ली: पानी भरने से तालाब बना पार्क, अंदर खेल रहे 7 साल के बच्चे की डूबने से मौत

दिल्ली-NCR के लिए IMD Alert

दिल्ली-NCR में पिछले 3-4 दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने 11 अगस्त को उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में तेज बारिश की संभावना जताई है. तेज बारिश को देखते हुए दिल्ली में शाम 6 बजे तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement