सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो सड़क पर खतरनाक कार स्टंट करते नजर आए थे. पुलिस ने इन युवकों के पास से तीन गाड़ियां भी जब्त की हैं, जिनका इस्तेमाल स्टंट में किया गया था.
गिरफ्तार युवकों की पहचान 22 वर्षीय हिमांशु, जो सोहना के पास खैका गांव का रहने वाला है, इसके अलावा 24 वर्षीय सागर और 24 वर्षीय कौशल के रूप में हुई है, जो दोनों दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके के निवासी हैं.
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इन युवकों ने न केवल अपनी जान जोखिम में डाली, बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाली. स्टंट में जिन गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ, उनमें दो महिंद्रा थार और एक टोयोटा फॉर्च्यूनर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
वीडियो से खुला राज
यह मामला तब सामने आया जब गुरुग्राम पुलिस को सोशल मीडिया पर एक वीडियो दिखा, जिसमें तीन युवक कार की सनरूफ से बाहर खड़े नजर आए. यह वीडियो राजेंद्र पार्क थाना क्षेत्र के शोभा सिटी, सेक्टर 108 के ट्रैफिक लाइट के पास का बताया गया है.
वीडियो में देखा गया कि एक कार के पीछे 8 से 10 अन्य कारें भी चल रही थीं और उनमें भी कई युवक सनरूफ से बाहर झांकते हुए नजर आए. कुछ युवक खिड़कियों से बाहर झांकते दिखे और कुछ स्टंट का वीडियो बना रहे थे. इस दौरान किसी ने भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया.
FIR दर्ज कर हुई कार्रवाई
वीडियो के आधार पर राजेंद्र पार्क थाने में सोमवार को एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद मंगलवार को तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि इस तरह के स्टंट न सिर्फ गैरकानूनी हैं, बल्कि जानलेवा भी हो सकते हैं.
aajtak.in