सोनीपत: स्विमिंग पूल में डूबने से दस साल के मासूम की मौत, घटना CCTV में कैद

सोनीपत के गांव नाहरा नहारी के स्विमिंग पूल में नहाने गए दस साल के मासूम अरमान की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.(Photo: Pawan Kumar/ITG) परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.(Photo: Pawan Kumar/ITG)

पवन राठी

  • सोनीपत,
  • 08 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

सोनीपत के गांव नाहरा नहारी के पास बने स्विमिंग पूल में दस साल के मासूम अरमान की डूबने से मौत हो गई. अरमान अपने साथियों के साथ पूल में नहाने गया था. पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है, जिसमें अरमान पानी में डूबता दिखाई दे रहा है और अन्य नहाने आए युवक उसे पानी से बाहर निकालते दिख रहे हैं.

Advertisement

सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और अरमान का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया. अरमान की मौत से परिवार में गहरा सदमा है. माता-पिता और रिश्तेदार का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: सोनीपत: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने किया था पति का मर्डर, एक साल बाद फोन से खुला राज, जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, गांव नाहरा नहारी में एक निजी व्यक्ति ने स्विमिंग पूल खोला हुआ है, जिसमें आसपास के युवक नहाने आते हैं. इसमें ही अरमान अपने साथियों के साथ पूल में उतरा और तभी हादसा हो गया. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरी घटना की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा लापरवाही के कारण हुआ या अन्य कोई वजह थी.

Advertisement

देखें वीडियो...

उत्तर प्रदेश का रहने वाला है परिवार

बता दें कि अरमान का परिवार उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का रहने वाला है. परिवार रोजी-रोटी कमाने के लिए सोनीपत आया था. पुलिस ने चेतावनी दी है कि स्विमिंग पूल में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होना अनिवार्य है और बिना देखभाल बच्चों को पानी में न उतारा जाए. यह घटना सुरक्षा और बच्चों की निगरानी के महत्व पर एक गंभीर चेतावनी भी पेश करती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement