छात्रा की Instagram ID मांगने पर हुआ था विवाद, छात्र की हत्या का खुलासा, 4 गिरफ्तार

सोनीपत में इंस्टाग्राम आईडी को लेकर हुए विवाद में 18 वर्षीय छात्र मंदीप की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान से आरोपियों की पहचान हुई. सभी आरोपी और मृतक एक ही कोचिंग सेंटर के छात्र हैं. मामला अब सीआईए के हवाले है.

Advertisement
छात्र की हत्या के आरोप में 4 गिरफ्तार (Photo: Screengrab) छात्र की हत्या के आरोप में 4 गिरफ्तार (Photo: Screengrab)

पवन राठी

  • सोनीपत ,
  • 06 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में इंस्टाग्राम आईडी को लेकर हुए झगड़े में 18 वर्षीय छात्र मंदीप की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर आरोपियों की पहचान की.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी एक छात्रा की इंस्टाग्राम आईडी मांग रहे थे, इसी को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया. झगड़ा सुभाष चौक के पास शुरू हुआ था. बाद में दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया, लेकिन जैसे ही मंदीप अकेला मिला, दूसरे गुट के छात्रों ने उस पर हमला कर दिया.

Advertisement

हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार 

मंदीप जिला रोहतक के गांव रिठाल निवासी सत्यनारायण का बेटा था और सोनीपत के गांव शहजादपुर में अपनी बहन के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह गैलेक्सी कोचिंग सेंटर में एसएससी की तैयारी कर रहा था। शनिवार दोपहर वह संत शिरोमणि नामदेव पार्क के पास जा रहा था, तभी आरोपियों ने डंडे और चाकू से उस पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल मंदीप की इलाज के दौरान मौत हो गई.

सीसीटीवी फुटेज से हुई थी हत्यारों की पहचान

पिता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया. संवेदनशीलता को देखते हुए जांच सीआईए को सौंप दी गई. चार टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की गई. पुलिस ने सलीमरपुर माजरा के मोनू उर्फ केरा और देव, तिहाड़ खुर्द के सागर उर्फ गोगी, और सिसाना निवासी अंकुश को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी और मृतक एक ही गैलेक्सी कोचिंग सेंटर के छात्र हैं. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement